द फॉलोअप डेस्क
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने नई दिल्ली स्थित आवास पर परिवार के साथ होली का पर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों को होली की बधाई दी। साथ ही अपने पिता रामविलास पासवान की यादों को ताजा किया।पिता को किया याद
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा, "मेरे पिता रामविलास पासवान पूरे हर्षो-उल्लास के साथ होली मनाते थे। आज लंबे समय बाद उनके निधन के बाद पार्टी और परिवार में खुशियों का माहौल वापस आया है। मुझे उम्मीद है कि जैसे पिताजी होली का पर्व मनाया करते थे, हम उसी तरीके से इसे मना रहे हैं। हालांकि, उनकी कमी आज भी बहुत महसूस होती है। लेकिन उनके आशीर्वाद से ही हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं।" चिराग ने आगे कहा कि वह चाहते हैं कि होली का यह पर्व सभी के जीवन में रंग और खुशियां लेकर आए।